छोड़कर सामग्री पर जाएँ

पोकर किंग प्रयोग की शर्तें व नियम

आप (“यूजर” या “आप”) को पोकर किंग के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले इसके सभी नियम और शर्तों को पढ़ लेना चाहिए। एक बार यदि आपने इसके नियमो को स्वीकार कर लिया है तो इसका तात्पर्य यह है कि आप इस पोकर किंग के नियमों से सहमत है और इसके सभी नियमो को जान चुके हैं।

कृपया ध्यान दें, आपके और पोकर किंग के बीच होने वाला ये एग्रीमेंट कानूनी नियमों के दायरे में भी आता है।
“रियल मनी” गेम
रियल मनी गेम खेलने के लिए आपका इसके नियम और शर्तों से सहमत होना आवश्यक है।
आप हमारे शर्तों से सहमत हैं।
इसके सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करते समय जब आप “मैं सहमत हूँ” के बटन पर क्लिक करते हैं, (जैसा कि आगे बताया गया है) तो इसका अर्थ ये है की आप हमारे सभी नियम और शर्त को स्वीकार कर रहे हैं। आप हमारी गोपनीयता नीति, पोकर के रूल्स और खेल के अन्य नियमों को भी मानने के लिए सहमति दे रहे हैं। (नियमों और शर्तों में समय-समय पर और खेल के वर्जन के अनुसार होने वाले बदलाव से भी आप सहमत है)
इस एग्रीमेंट के दायरे में आने वाले “सॉफ्टवेयर” शब्द का मतलब हर उस सॉफ्टवेयर से है जो की हमारे द्वारा किसी भी मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है या फिर यूजर द्वारा किसी भी माध्यम से डाउनलोड किया

जाता है।

ऐसे में इस “software” के अन्तर्गत www.pukeking.com/, www.pokerking.club/ आता है जो कि यूजर द्वारा किसी भी डिवाइस में डाउनलोड किया जाता है। (ये सिर्फ़ मोबाइल फोन, PDAs, टैबलेट या फिर फिर भविष्य में आने वाली ऐसी किसी भी डिवाइस तक ही सीमित नही है। बल्कि अन्य तरह के पोर्टेबल मोबाइल डिवाइस भी इसके दायरे में आता है) (जिसे यहाँ पर सिर्फ़ “डिवाइस” शब्द से सूचित किया जा रहा है)। इन सभी “डिवाइस” में पोकर किंग मोबाइल वर्जन के सॉफ्टवेयर और इससे जुड़े हुए अन्य सभी सॉफ्टवेयर भी दायरे में आते हैं।

1. लाइसेंस/ बौद्धिक सम्पदा

1.1

नियम और शर्तों के एग्रीमेंट में पोकर किंग यूजर्स को व्यक्तिगत और स्थानांतरित ना किये जाने वाले अधिकार देते हुए इस सॉफ्टवेयर को डिवाइस में इंस्टाल करने और इस्तेमाल करने की अनुमति देते हुए पोकर किंग सर्वर्स और रियल मनी गेम्स (जिसे यहाँ और आगे सिर्फ़ “गेम्स” शब्द से दर्शाया जाएगा) चलाने की स्वीकृति देता है। (सॉफ्टवेयर और गेम्स को एक साथ मिलाकर “सर्विस” शब्द से दर्शया जाएगा)

1.2

पोकर किंग आपको व्यक्तिगत रूप से सॉफ्टवेयर चलाने की अनुमति देता है। कृपया नोट कर ले, इस दायरे में आने वाले लोग इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं: (i) 18 वर्ष से कम आयु वाले; (ii) जिस क्षेत्र में वो रह रहे हैं उस क्षेत्र के कानून द्वारा निर्धारित वयस्क उम्र की सीमा के भीतर वाले लोग; और (iii) उस क्षेत्र के लोग जहाँ पर इस तरह के साइट का इस्तेमाल करना गैर कानूनी है। पोकर किंग इस बात को जाँच नही कर सकता है कि उसकी सर्विस कहाँ पर कानूनी है और कहाँ पर नहीं है। ये यूजर की जिम्मेदारी है कि वो जिस क्षेत्र में इस सर्विस का इस्तेमाल कर रहा है वहाँ ये सर्विस लीगल हो।

1.3

हमारे पास ये अधिकार है कि हम कभी भी आपसे आयु प्रमाणपत्र माँग सकते हैं, ताकि हम ये सुनिश्चित कर सके कि आप नाबालिग नही हैं। अगर आप व्यवस्थित आयु प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने में असफल साबित होते हैं तो हमें के संदेह होगा कि आप नाबालिग है। ऐसी स्थिति में हमारे पास ये अधिकार भी होंगे कि हम अल्पकाल के लिए आपका एकांउट बन्द कर सकते हैं या फिर हमेशा के लिये आपका एकाउंट कैंसिल कर सकते हैं। आपको अल्पकाल के लिए या फिर हमेशा के लिए सर्विस के इस्तेमाल से वंचित कर सकते हैं।

1.4

पोकर किंग का इसके सॉफ्टवेयर और इसके कोड, स्ट्रक्चर, संस्था और कॉपीराइट, ट्रेड सीक्रेट और बौद्धिक प्रॉपर्टी के अधिकार तथा अन्य राइट्स पर भी पूरा अधिकार है। अधिकृत नियम द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के अनुसार आप किसी भी हालत में नहीं कर सकते:

A. प्रतिलिपि, वितरण, प्रकाशन, दोबारा विकसित, रूप परिवर्तन, पुनर्व्यवस्थित, अनुवाद या फिर सॉफ्टवेयर के सोर्स कोड का एक्सेस लेकर दोबारा से सॉफ्टवेयर के सोर्स कोड को तैयार करने का प्रयास;
B. बेचना, स्थानांतरित करना, सब- अधिकृत, वितरण, लीज का सॉफ्टवेयर;
C. कम्प्यूटर नेटवर्क या अन्य किसी चैनल के माध्यम से सॉफ्टवेयर को किसी अन्य व्यक्ति को उपलब्ध नहीं करा सकते;
D. सॉफ्टवेयर को किसी अन्य देश को निर्यात (फिजिकल या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से);
E. अधिकृत नियम या विधि के अनुसार निषेध किये गए तरीको से सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल।
(प्रत्येक का नाम “अनाधिकृत इस्तेमाल”)
पोकर किंग ने इस एग्रीमेंट में यूजर को दिए जाने वाले सभी अधिकार को निहित कर दिया है और सभी अधिकार, प्रॉपर्टी के राइट्स तथा लाभ सॉफ्टवेयर के अन्तर्गत है। आप किस बात से सहमति जताते हैं कि यदि आपके किसी अनाधिकृत इस्तेमाल को वज़ह से कोई भी खर्च या नुकसान होता है तो उसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे। एक बार यदि आपको एहसास होता है कि कोई इस सॉफ्टवेयर का अनाधिकृत इस्तेमाल कर रहा है तो फिर आपको तत्काल पोकर किंग को इसकी जानकारी देनी चाहिए, और जब पोकर किंग इससे जुड़ी जाँच करता है तो भी आपको पोकर किंग का सहयोग करते हुए इससे जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध करवानी चाहिए।

1.5

कोई अन्य ट्रेडमार्क, सर्विस मार्क, लोगो, व्यापार का नाम और/ इस संस्था का नाम (यहाँ आगे चलकर इसे “ट्रेडमार्क” के नाम से सम्बोधित किया जाएगा) जो कि पोकर किंग द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, और/ या सॉफ्टवेयर जो कि पोकर किंग से सम्बंधित हैं, इन सभी शाखाओं के सभी अधिकार ऊपर दर्शाए गए ट्रेडमार्क में निहित हैं। साथ ही साइट पर मौजूद सभी तरह का कंटेंट, जिसमें पोकर किंग का सॉफ्टवेयर भी निहित है, इमेज, फोटो, चित्र, ग्राफिक, प्रतिबिंब, एनीमेशन, वीडियो, म्यूजिक, ऑडियो और लेखन (यहाँ और आगे इसे “साइट कंटेंट” से सम्बोधित किया जाएगा), ये सभी कॉपीराइट और/ या अन्य प्रॉपर्टी राइट्स के दायरे में आता है। आपको पता होना चाहिए कि आप किसी भी साइट कंटेंट और/ या ट्रेडमार्क के किसी भी हिस्से पर साइट या सर्विस का इस्तेमाल करते हुए किसी भी तरह का अधिकार नहीं हासिल कर सकते हैं। आप किसी भी हालत में, बिना पोकर किंग की पूर्व अनुमति लिए साइट कंटेंट और/ या ट्रेडमार्क का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस बात से भी सहमत है कि आप किसी भी हालत में कुछ ऐसा नहीं करेंगे जिससे पोकर किंग का, सॉफ्टवेयर, ट्रेडमार्क और साइट कंटेंट (बौद्धिक प्रॉपर्टी भी निहित है) पर अधिकार को नुकसान पहुँचा रहा हो या नुकसान पहुँचा सकता हो, और किसी भी हालत में पोकर किंग तथा इसके कार्यकर्ताओ, निर्देशकों, अधिकारियों तथा सलाहकारों के प्रतिष्ठा और उनके सम्मान को कोई नुकसान नहीं पहुँच रहा हो।

1.6

आप इस बात की गारंटी देते हैं कि आप जिस भी नाम या फोटो ल इस्तेमाल साइट पर सर्विस लेने के उद्देश्य से कर रहे हैं (जैसे कि यूजर का नाम और अवतार) वो किसी भी हालत में बौद्धिक प्रॉपर्टी और गोपनीयता नीति तथा किसी अन्य पार्टी के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करता हो। आप पोकर किंग को वैश्विक, स्थानीय, स्थानांतरित और बिना किसी आय के ये अधिकार दे रहे की आप जिस भी नाम या चित्र का इस्तेमाल इसकी साइट पर सर्विस लेने संबधी उद्देश्य से कर रहे हैं उसका पोकर किंग गोपनीयता नीति के तहत इस्तेमाल कर सकता है।

2. कोई गारंटी नहीं

2.1

जो सर्विस प्रदान की जा रही है “जैसे ये है” उसके लिए पोकर किंग कोई गारंटी नहीं देता है। हमारे द्वारा प्रदान किए जाने वाले किसी भी सर्विस की गुणवत्ता तथा उसकी शुद्धता की हमने कोई भी गारंटी नहीं दी है और ना ही कोई ऐसा वादा किया है।

2.2

हम सदैव आपको गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन हम इस बात की कोई गारंटी नहीं लेते हैं कि हमारी सर्विस में कोई रुकावट नहीं आएगी, सर्विस नियमित रहेगी, बिना किसी दोष के रहेगी तथा सॉफ्टवेयर और साइट बिना वायरस के तथा अन्य गलतियों और समस्याओं से मुक्त रहेगा।
2.3

पोकर किंग के पास ये अधिकार है की जरूरत पड़ने पर ये अपने सर्विस को तुरन्त रोक सकता है और इसमें बदलाव कर सकता है। (उदाहरण के लिए, लेकिन यही तक सीमित नही है: हमें ये लगा कि आपको किसी अन्य गेमिंग प्रोवाइडर द्वारा गैंबलिंग करने के लिए बैन किया गया है, या साइट को व्यवस्थित करने के लिये, बदलाव करने के लिए या फिर सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए). बदलाव, निष्क्रिय करने का काम या सर्विस रोकने का काम बिना किसी पूर्व नोटिस के किया जा सकता है। इस निर्णय की वज़ह से होने वाले किसी भी नुकसान के लिये पोकर किंग जिम्मेदार नहीं है।

3. अनुमति

3.1

पोकर किंग के पास ये अधिकार है कि वो यूजर के एकाउंट को खोल, मेंटेन या फिर बन्द कर सकता है। पोकर किंग के व्यवस्थापक टीम द्वारा यूजर एकाउंट, सर्विस के इस्तेमाल तथा किसी विवाद की स्थिति में लिए गए किसी भी निर्णय को अन्तिम निर्णय माना जायेगा और यूजर इस निर्णय पर दोबारा विचार करने के लिए कोई भी अपील नहीं कर सकता है। इसके बाद यूजर द्वारा बनाया गया एकाउंट को पोकर किंग एकाउंट के नाम से सम्बोधित किया जाएगा। पोकर किंग का एकाउंट आपको हर उस साइट पर जाने का अधिकार देता है जो कि पोकर किंग द्वारा इस एग्रीमेन्ट के शर्त में शामिल किया गया है। (आपके भौगोलिक लोकेशन पर निर्भर करता है)। इस एग्रीमेन्ट में “यूजर एकाउंट” या “एकाउंट” को पोकर किंग एकाउंट के तौर पर जाना जाएगा।

4. आपका वादा और गारंटी
आप सर्विस का इस्तेमाल शुरू करने से पहले और बाद में गारंटी, वादे से सहमति जताते है:

4.1

इस सर्विस का इस्तेमाल करते समय पैसे ले नुकसान होने का खतरा है, और पोकर किंग इस तरह के किसी भी नुकसान और उसके हर्जाने के लिए जिम्मेदार नहीं है;

4.2

आप इस सर्विस का इस्तेमाल अपनी खुद की इच्छा और निर्णय के आधार पर और नुकसान के खतरे की जिम्मेदारी लेते हुए कर रहे हैं;

4.3

सॉफ्टवेयर और / या सर्विस के इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए हमें कुछ जरूरी नियमो का पालन करना होता है। जिसमे हमारी मदद करने के लिए आपको अपनी निजी जानकारी (जिसमें भुगतान के माध्यम की जानकारी निहित है) देनी होगी तथा हम आपके लोकेशन डेटा और/ या अन्य डेटा तथा जानकारी आपके डिवाइस/ कम्प्यूटर से ले सकते हैं ताकि आपको इस सॉफ्टवेयर/ सर्विस के इस्तेमाल की अनुमति मिल सके। आप इस बात से सहमत है कि हम (या हमारी थर्ड पार्टी) इस डेटा का इस्तेमाल ऊपर बताये गए उद्देश्य के लिए कर सकते हैं। अगर आप इस शर्त से सहमत नहीं है तो फिर आप हमारे सर्विस/ सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। पोकर किंग आपकी निजी जानकारी की गोपनीयता को फिलीपीन के डेटा सुरक्षा नियम तथा गोपनीयता नीति के तहत इस्तेमाल करेगा;

4.4

आप सर्विस का इस्तेमाल करते हुए जो भी नकद राशि जीतते हैं उसके जिम्मेदार स्वयं है और जीते हुए इनाम के लिए कर देने की भी जिम्मेदारी आपकी है।

4.5

सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए जिस किसी टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क और इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल आप कर रहे हैं उस पर पोकर किंग का कोई नियंत्रण नही है। नेटवर्क कटने, धीमे इंटरनेट स्पीड, अत्यधिक नेटवर्क ट्रैफिक तथा अन्य इससे जुड़ी समस्याओं के लिए पोकर किंग जिम्मेदार नहीं है:

4.6

आप 18 वर्ष आयु की सीमा पार कर चुके हैं तथा वर्तमान में किसी भी ऑनलाइन अथवा मोबाइल पर चलने वाले बेटिंग साइट से बैन नहीं किये गए है। यदि आप किसी भी गेमिंग प्रोवाइडर द्वारा गैंबलिंग करने के लिए अनाधिकृत घोषित किए गए हैं तो आप तत्काल हमें सूचित करेंगे।

5. इस तरह के व्यवहार निषिद्ध है

5.1

सॉफ्टवेयर में सुधार। यूजर को सॉफ्टवेयर में सुधार करने, इसे व्यवस्थित करने, खराब करने या इससे छेड़छाड़ करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

5.2

व्यक्तिगत इस्तेमाल। सर्विस को यूजर्स के व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। यूजर्स सिर्फ व्यक्तिगत मनोरंजन के लिए बेट लगा सकते हैं। यूजर को कभी भी अपने “रियल करेंसी एकाउंट” का इस्तेमाल पोकर किंग की सर्विस के अलावा अन्य किसी उद्देश्य के लिए नहीं करना चाहिए। जब भी यूजर पोकर किंग को कोई जानकारी देता है तो उसे ये सुनिश्चित करना चाहिए कि ये जानकारी सही हो, तथा इस जानकारी में कोई बदलाव होने पर तुरन्त इसकी जानकारी भी पोकर किंग को देनी चाहिए।

5.3

जालसाजी। यूजर्स को ये सख्त हिदायत दी जाती है कि वो पूरे कार्ड को शेयर करते हुए या किसी अन्य विधियों से आपस मे मिलकर फ्रॉड करने का प्रयास कतई ना करें। पोकर किंग के पास पूरा अधिकार है कि वो सीट पर और / निषिद्ध यूजर्स पर टेबल या मिनी गेम में भाग लेने से रोक लगा सकता है। ये प्रतिबंध किसी टेबल या मिनी गेम में एक ही समय पर भाग लेने वाले दो या दो से अधिक प्रतिभागियों पर भी लगाया जा सकता है। इसके साथ ही, पोकर किंग के पास ये अधिकार है कि वो इस तरह से अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर किए जाने वाले प्रयास को फ्रॉड की श्रेणी में रखते हुए उसे समझौते को तोड़ने का प्रयास मानेगा, तथा इसके लिए पोकर किंग के पास अधिकार है कि वो ऐसे यूजर्स के एकाउंट को बन्द कर सकता है, जो कि इस तरह की क्रियाओं में संलिप्त हैं। (चाहे उन्हें इसमें सफलता मिली हो अथवा नहीं)

5.4

विदेशी सहायता प्रोग्राम(EPA)। पोकर किंग किसी खिलाड़ी को “पक्षपात लाभ” (आगे इसे EPA द्वारा सम्बोधित किया जाएगा) पहुँचाने के लिए विदेशी सहायता प्रोग्राम को निषिद्ध करता है। “बाहरी” का तात्पर्य इस सॉफ्टवेयर के अलावा अन्य सॉफ्टवेयर से है और नॉन- सॉफ्टवेयर-बेस के डेटा संग्रह अथवा अन्य आर्काइव (जैसे कि वेबसाइट या सब्सक्रिप्शन सर्विस)। “पक्षपात लाभ” का तात्पर्य यूजर द्वारा अन्य खिलाड़ियों से जुड़ी उन जानकारियों को इकट्ठा करने से है जो वो खेल के दौरान नहीं देख सकते हैं।

5.5

स्वचालित खिलाड़ी (रोबोट). कृत्रिम खिलाड़ी यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल इस सर्विस के लाभ के लिए पूर्णतः निषिद्ध है, इसमें रोबोट भी शामिल है लेकिन सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। सर्विस का इस्तेमाल करते समय यूजर द्वारा लिये जाने वाले सभी एक्शन बिना किसी अन्य साधन या सॉफ्टवेयर की मदद के लिए जाने चाहिए।

5.6

आप इस बात से सहमत हैं की पोकर किंग यूजर द्वारा EPA प्रोग्राम के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठा सकता है। इस जरूरी कदम के अंतर्गत यूजर के कम्प्यूटर में चलने वाले सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की चेकिंग तथा पोकर किंग सॉफ्टवेयर की जाँच एक साथ करना निहित है, लेकिन सिर्फ यहीं तक सीमित नही है। आप इस बात से सहमत हैं कि आप इस तरह के प्रयास को रोकने का या इसे गलत दिशा देने का प्रयास नहीं करेंगे। इसके साथ ही थर्ड पार्टी के सॉफ्टवेयर या बाईपास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी इसमें निहित है, लेकिन ये सीमित नही है।

5.7
चिप लाभ। चिप लाभ का अर्थ ये है कि जब यूजर जानबूझकर हाथ हारता है ताकि वो दूसरे खिलाड़ियों को चिप स्थानांतरित कर सके। कोई भी प्रतिभागी सर्विस का इस्तेमाल करते वक़्त यदि इस तरह का प्रयास करता है तो, फंड का लाभ उठाने वाली पार्टी समेत सभी यूजर्स को हमेशा के लिये इस सर्विस के इस्तेमाल से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और साथ ही तत्काल प्रभाव से यूजर का एकाउंट भी बन्द किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में पोकर किंग यूजर के एकाउंट में कोई भी पैसा वापस करने के लिये बाध्य नही है।

5.8

फ्राड। उदाहरण के लिए, पोकर किंग को विश्वास होता है यूजर सर्विस का इस्तेमाल फ्राड और धोखाधड़ी करने या इसका प्रयास करने के लिए या किसी किस्म का फ्रॉड करने के लिए, निषिद्ध कार्य के लिये या फिर अन्य किसी भी अवैधानिक क्रिया के लिए करता है, आर्टिकल 5 या अन्य फ्राड के दायरे में आता है, कार्ड गेम से जुड़े कार्य, या पैसे से संबंधित फ्रॉड (जिसमें क्रेडिट कार्ड की चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग निहित है लेकिन यही तक सीमित नहीं है) करता है तो पोकर किंग के पास ये अधिकार है कि वो इस तरह के फैसले ले सकता है लेकिन ये फैसले सिर्फ़ यहीं त सीमित नही है:
A. तत्काल यूजर के सर्विस एक्सिस पर रोक लगा सकता है;
B. यूजर का पोकर किंग एकाउंट बन्द कर सकता है;
C. यूजर के एकाउंट में मौजूद धनराशि को जब्त कर सकता ह;
D. संबंधित जानकारी (यूजर का पहचान भी इसमें निहित है) को कानूनी जाँच के लिए संबंधित विभाग और/ या अन्य व्यक्ति या संस्था; और / या के साथ साझा कर सकता है
E. यूजर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर सकता है।

5.9

यूजर अपने डिवाइस में सर्विस का इस्तेमाल फंड की करेंसी बदलने के लिए यूजर एकाउंट में कर सकते हैं (यहाँ से आगे इसे “करेंसी एक्सचेंज फंक्शन” से प्रदर्शित किया जाएगा)
ये पूरी तरह से प्रतिबंधित है कि करेंसी एक्सचेंज फंक्शन और / या यूजर एकाउंट का इस्तेमाल करेंसी व्यापार के लिए किया जाए। करेंसी एक्सचेंज फंक्शन का दुरुपयोग करने से रोकने के लिए, हमारे पास अधिकार है कि:

A. करेन्सी एक्सचेंज फंक्शन द्वारा करेंसी एक्सचेंज के लेन देन को रोक अथवा वापस ले सकते हैं; तथा/ या

B. यूजर के एकाउंट में रखी हुई करेंसी तथा यूजर द्वारा बदली जाने वाली करेंसी की राशि पर रोक लगा सकते हैं; तथा/ या
C. यूजर के लिए ये आवश्यक कर सकते हैं कि वो अपने पैसे को व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए निकालने से पहले इस करेंसी का इस्तेमाल गेम को खेलने के लिए करे; तथा/ या

5.10

कुछ न्यायिक क्षेत्रो (ऐसे न्यायिक क्षेत्रो के खिलाड़ी शामिल है जो वहाँ से संबंधित नियम और कानून के तहत प्रतिबंधित किये गए हैं तथा गेम सॉफ्टवेयर के खास प्रारूप का इस्तेमाल कर रहे हो) के निवासियों (अल्पकालिक आने वाले लोग भी शामिल हैं)पर एकाउंट में पैसे रखने या रियल करेंसी गेम (यहाँ से आगे इसे “न्यायिक प्रतिबंधित क्षेत्र” से सम्बोधित किया जाएगा) खेलने का प्रतिबंध है। सन्देह से बचने के लिए, ऊपर बताये गए प्रतिबंध, ऐसे न्यायिक क्षेत्र जहाँ पर रियल मनी गेम खेलने पर प्रतिबंध है वहाँ पर अल्प काल के लिए या दूसरी जगह की नागरिकता या दूसरे राज्य के रहने वाले लोगो पर भी लागू होता है। इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर इसे एग्रीमेंट के खिलाफ़ माना जायेगा। इस तरह का कृत्य में ये भी निहित है लेकिन ये सिर्फ यही तक सीमित नही है कि, पोकर किंग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली जानकारी के साथ छेड़छाड़, तथा पोकर किंग को अपने लोकेशन और निवास स्थान से जुड़ी गलत जानकारी दी जा रही हो।अगर आप ऐसा कुछ करते हुए पाये जाते हैं तो हम आपके विरुद्ध कार्यवाही करेंगे, इस कार्यवाही में यूजर के एकाउंट में मौजूद धनराशि को जब्त किया जाना शामिल है, लेकिन ये सिर्फ यही तक सीमित नहीं है।

5.11

कार्यकर्ता, पोकर के कम्युनिटी लीडर तथा अन्य अधिकारियों को पोकर किंग प्लेटफार्म के शर्तों और सर्विस के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए। किसी अन्य प्रतिस्पर्धी प्रॉडक्ट या इससे मिलते जुलते किसी प्रॉडक्ट का प्रचार प्रसार अथवा पोकर किंग के खिलाड़ियों को अन्य प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करने का प्रयास करने पर उनका एकाउंट तुरन्त बन्द कर दिया जाएगा तथा उनकी धनराशि जब्त कर ली जाएगी। कोई भी कार्यकर्ता, संस्था से जुड़ा कोई व्यक्ति या कोई अधिकारी यदि निषिद्ध कार्यों में जैसे कि रोबोट का इस्तेमाल, AI, मनी लॉन्ड्रिंग, फ्रॉड और अन्य प्लेटफार्म के इस्तेमाल में संलिप्त पाया गया तो उसकी सदस्यता तुरन्त निरस्त कर दी जाएगी साथ ही कार्यकर्ताओ को धनराशि तथा उनकी कमाई को भी ज़ब्त कर लिया जाएगा। कोई भी कार्यकर्ता या अधिकारी यदि किसी निषिद्ध क्षेत्र वाले खिलाड़ी को प्लेटफार्म पर लेकर आता है, किसी ऐसे कार्य मे संलिप्त पाया जाता है जो कि पोकर किंग के नियम और शर्तों के विरुद्ध है तो इसके परिणामस्वरूप उसके एकाउंट को तत्काल बन्द कर दिया जाएगा तथा उसके फंड को भी जब्त कर लिया जाएगा।

6. निकास का नियम

6.1

यूजर के लिए यूजर एकाउंट से निकासी के लिये नियम और मानक। पोकर किंग के पास ये अधिकार है कि वो यूजर के लिये खास समय पर और खास तरीके से निकासी के लिए अतिरिक्त योग्यता निर्धारित कर सकता है।

7. खराब भाषा या कंटेंट

7.1

यूजर को कोई भी गैरकानूनी घटना, रंगभेद, अश्लीलता, धमकी से भरा हुआ कोई भी सन्देश या अन्य ऐसा कोई भी व्यवहार जो कि साधारणतया खराब व्यवहार के अंतर्गत आता है, सर्विस के समय चैट फंक्शन का इस्तेमाल करते हुए किसी अन्य खिलाड़ी या फिर पोकर किंग के स्टॉफ के साथ नहीं करना चाहिए।

8. स्वतः

8.1

“बिना किसी अन्य अधिकारों को जाने, यदि यूजर पूरी तरह से या आंशिक तरीक़े से किसी भी समझौते को तोड़ता है, तन ऐसी स्थिति में पोकर किंग के पास पूरा अधिकार है कि वो इसे समझौते के विरुद्ध मानते हुए तत्काल यूजर द्वारा सर्विस के इस्तेमाल पर रोक लगा सकता है, तथा यूजर के इस साइट के एकाउंट तथा अन्य साइट के एकाउंट को भी बन्द कर के उसके फंड को जब्त कर सकता है और/ या यूजर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी कर सकता है।”

8.2

सभी तरह के क्लेम, आवश्यकताएं, जिम्मेदारी, नुकसान, हानि, खर्चे और न्यायिक कार्य के खर्चे तथा अन्य खर्चे, जो कि आगे बताये गए किन्ही कारणों से होते हैं, उनके लिए आप पोकर किंग, उसके शेयर होल्डर्स, निर्देशकों तथा अन्य कर्मचारियों को नुकसान से बचाने के लिए भुगतान करेंगे:

A. आप आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से समझौते को तोड़ते हैं;
B. आप थर्ड पार्टी के अधिकार का हनन करते हैं या नियम को तोड़ते हैं;
C. आप सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, या अन्य आपके लॉगिन डिटेल (नीचें परिभाषित किया गया है) की मदद से लॉगिन कर के सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, जबकि इसका इस्तेमाल करने का अधिकार सिर्फ आपको है।

9. जवाबदेही की सीमा

9.1

किसी भी परिस्थिति में (लापरवाही को भी निहित किया गया है) पोकर किंग किसी खास कारण से, या घटना की वज़ह से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से या किसी दूसरे नुकसान, (इसमें व्यापार का लाभ हानि, व्यापार में रुकावट, व्यापार की कम जानकारी जो कि सर्विस के गलत इस्तेमाल की वजह से हुआ हो या अन्य आर्थिक नुकसान भी निहित है लेकिन यही तक सीमित नहीं है) के लिये जिम्मेदार नहीं है, यहाँ तक कि यदि पोकर किंग को पहले से ही इस तरह के किसी नुकसान के होने का पता हो तब भी वो इसके लिए जिम्मेदार नही है।

9.2

इस एग्रीमेंट के अंतर्गत”

Select a platform

Feature of the application is that it weighs only 90 MB – while the standard PKW takes up more than 350 MB.

Select a platform

Feature of the application is that it weighs only 90 MB – while the standard PKW takes up more than 350 MB.

सीधे अपने मोबाइल फोन से डाउनलोड करें

क्यूआर कोड को स्कैन करें, आपको एप्लिकेशन डाउनलोड पेज पर निर्देशित किया जाएगा

This site is registered on wpml.org as a development site.